आखिर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को क्यों लेना पड़ा फेमस डायलॉग- देख रहा है बिनोद… का सहारा
दिल्ली : दिल्ली का ट्रैफिक और इसे सही करने के लिए जूझती ट्रैफिक पुलिस. लोगों को ट्रैफिक की समझ और सही नियमों को समझाने के लिए अब दिल्ली पुलिस ने नया तरीका निकाला है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर का सहारा लेते हुए कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं जो न केवल चर्चा का विषय बन गए हैं बल्कि हंसी खेल में ही बड़ी सीख भी दे रहे हैं. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का सहारा लिया है. दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में पंचायत के पॉपुलर हो रहे किरदार भूषण का सहारा लिया गया है जो अपने दोस्त विनोद को सीख देता दिखाई देता है. ट्वीट में भी ऐसा ही कुछ है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के इस ट्वीट में भूषण का फोटो लगाया गया है और लिखा गया है- देख रहा है बिनोद, एंबुलेंस आ रही है साइड हो जा. साथ ही लिखा गया है-रोड पर एंबुलेंस के लिए बनराकस न बनो. दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट को कई बार रिट्वीट किया जा चुका है और लोग इस काफी पसंद कर रहे हैं.
Dekh raha hai Binod, Ambulance aa rahi hai. Side ho ja. pic.twitter.com/lLb72FS9Vh
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 17, 2022
एक यूजर ने इसके रिप्लाई में लिखा, दिल्ली पुलिस ऐसे ट्वीट डालते रहा करें, मैंने कई बार देखा है दिल्ली के लोग एंबुलेंस का सायरन नहीं सुनते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आजकल सबको जल्दी है. क्या कहें हम भी बगल हो गए हैं, रास्ता दे दिए हैं. वहीं एक यूजर ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के इस ट्वीट की तारीफ करते हुए लिखा कि ये देख कर अच्छा लगा कि पुलिस लोगों के लिए और कुछ स्टायर करते हुए समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन इसके साथ ही यूजर ने पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए आगे लिखा कि लेकिन आप खुद जब कोई वीआईपी या मिनिस्टर सड़क से जा रहे होते हैं तो एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं देते, इसको मैंने भी भुगता है और सिविल लाइंस जाने के दौरान रोक दिया गया था.