जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, बारिश न होने से किसानों की हालत खराब
उरई/जालौन,संवाददाता। जालौन में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने धरना दिया। उरई के कलेक्ट्रेट में जालौन जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर किसानों को जल्द से जल्द सूखा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है।
जालौन में इस बार मानसून आने के बावजूद सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है। पर्याप्त बारिश के न होने के कारण कई इलाकों में किसानों की खरीफ की फसल की रोपाई नहीं हो सकी। जिन किसानों ने फसल बोई थी। उनकी बारिश के अभाव में सूखने लगी है।
जिससे किसानों की हालत खराब होने लगी है। सीएम के नाम ज्ञापन में किसानों ने कहा है जालौन में इस बार बारिश सामान्य से बहुत कम हुई है। जिस कारण किसानों की खरीफ की फसल खराब हो गई है। उनकी रोपाई में नुकसान हुआ है।
इसीलिए जालौन जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये। साथ ही उन्हें सूखा राहत के तहत मुआवजा दिया जाये। जिससे किसान अपनी खरीफ की फसल की भरपाई कर सकें। वह आने वाली रबी की फसल में इस मुआवजे की राशि को लगाकर अपनी फसल की पैदावार अच्छी तरीके से कर सकें।