तीन तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपए का मादक पदार्थ बरामद
उरई/जालौन,संवाददाता। जालौन की आटा पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में चोरी की बाइक से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के पास से लाखों रुपए का मादक पदार्थ बरामद मत किया है।
चोरी की एक बाइक के साथ दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किये हैं। पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ जालौन के अलग अलग थानों में गैंगस्टर सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया।
जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई वारदात न घट सके। इसी क्रम में आटा थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे।
जब ग्राम भदेख के पास अभियान चला रहे थे, उसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाए दिए, जिन्होंने पुलिस की चैकिंग लगी देखी वह मौके से बाइक छोड़कर भागने लगे, पुलिस ने जब इनको भागते देखा उन्हे घेरकर पकड़ लिया जब तलाशी ली हुई गई तो इसके पास से 2 तमंचे, कारतूस और बाइक से अवैध गांजा बरामद किया।
पूछताछ के दौरान इन्होंने अपने नाम वीरू अहिरवार पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर उरई, रविंद्र उर्फ मनसुख राजपूत पुत्र कमल सिंह राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर तथा संजीव उर्फ सोनू सोनी पुत्र दिनेश सोनी निवासी बड़ा बाजार राजघाट कालपी बताया। यह बदमाश क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने जा रहे थे। पुलिस ने इसके पास से 3 किलो 400 ग्राम गांजा मिला।
जमीन का आपराधिक रिकॉर्ड देखा गया तो संजीव, वीरू और रविंद्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में दो दर्जन मामले जालौन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के साथ हमीरपुर जनपद में भी दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।