राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर जान दी
उरई/जलौन,संवाददाता। राजमिस्त्री ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने जब उसके शव को लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एट थाना क्षेत्र के सतोह गांव निवासी मंगल सिंह (26) ने मंगलवार की देर रात घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी।
परिजनों ने जब शव लटका देखा तो घर में चीखपुकार मच गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगल राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके एक बेटा है।
पिता चंद्रभान, मां ममतादेवी, पत्नी रजनी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रूप कृष्ण का कहना है कि परिजन मौत की वजह नहीं बता पा रहे है। मामले की जांच की जा रही है।