कल महंगाई के विरोध में गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी
उरई/जलौन,संवाददाता। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त बैठक मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया की अध्यक्षता में हुई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पांच अगस्त शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन प्रस्तावित है।
इसके विरोध में कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे। पांच अगस्त को सुबह 11 बजे तहसील गेट के सामने स्थित गांधी चबूतरा पर आकर प्रदर्शन कर सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।
बैठक में शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, हाजी ख्वाजा मंसूरी, सिद्धार्थ दीवौलिया, संतोष ठाकुर आदि मौजूद रहे।