वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। आज थाना बिवांर पुलिस द्वारा परिवाद सं. 210/2012 धारा 467/468/471/420 आईपीसी थाना कोतवाली सदर से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त सन्तप्रकाश पुत्र रामाधार निवासी ग्राम छानी बुजुर्ग थाना बिवांर जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार हुआ अभियुक्त सन्तप्रकाश पुत्र रामाधार निवासी ग्राम छानी बुजुर्ग थाना बिवांर जनपद हमीरपुर है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुग्रह नारायण, कांस्टेबल अतुल कुमार शामिल रहे।