पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। पेट मे हो रहे दर्द को डाक्टर को दिखाने जाते समय पकड़ कर घर के अंदर खींच ले जाकर छेड़खानी करने की तहरीर महिला द्वारा थाने में दी गई है।
कुरारा थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी एक महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि मैं 9 जुलाई 2022 को पेट मे हो रहे दर्द को दिखाने गांव के ही एक डाक्टर के पास जा रही थी।
तभी गांव निवासिनी कुसमा पत्नी राजेन्द्र, जनकलाल पुत्र माधव ने मुझे जबरिया पकड़कर घर के अंदर ले जाकर मेरे साथ छेड़खानी की है। जिस पर पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ छेड़खानी का मिकदमा दर्ज किया है।