धूमधाम से मना इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आंफ इंडिया का स्थापना दिवस
हमीरपुर। आज इलेक्ट्रो होम्योपैथिक धर्माथ चिकित्सालय पटकाना हमीरपुर में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आंफ इंडिया का 45वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बुन्देलखण्ड प्रभारी डा. नरेन्द्र भूषण निगम ने डा. मैंटी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 3 जुलाई 2019 को भारत सरकार ने अपने पत्र मे स्पष्ट किया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी की प्रेक्टिस एवं एजुकेशन पर कोई रोक नहीं है। यदि यह भारत सरकार के आदेश 25 नवम्बर 2003 के प्राविधानों के अनुसार किया जाता है।
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आंफ इंडिया के प्रबल प्रयासों से ही 21 जून 2011 को सभी राज्य सरकारों एवं केन्द्र शासित प्रशासनों को अति स्पष्ट निर्देश जारी किए गए जिसकी पुष्टि भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग) ने अपने पत्र 21 दिसंबर 2018 में की।
इसी क्रम में डा. मानसी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक 25 नवंबर 2003 के आदेशानुसार चिकित्सा कार्य करें। जिला इलेक्ट्रो होम्योपैथिक प्रभारी डा. गणेश सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से कार्य अपने समस्त निर्देश का पालन करते जिला पंजीयन कराकर ही करें।
ईएच डा. मेहर मधुर निगम ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को इस हानि रहित चिकित्सा पद्धति से रोगियों को रोग मुक्त करने में तेज गति से कार्य करें। कार्यक्रम में ईएच डा. कंचन गुप्ता, ईच डा. नमृता, ईएच डा. अरशद अंसारी, डा. देवानंद, डा. रंजना आदि लोग मौजूद रहे।