केएलएस चित्रांश स्कूल में हुआ रुद्राभिषेक
हमीरपुर। सावन के पवित्र माह में कस्बे में स्थित केएलएस चित्रांश इंटरनेशल स्कूल कुरारा में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर अजीत श्रीवास्तव उनकी माताजी अखिलेश श्रीवास्तव, प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव पत्नी सुजीत श्रीवास्तव, सोनिका श्रीवास्तव सहित परिवारीजनो ने मिलकर भगवान शंकर को सुसज्जित कर पूजा अर्चना की।
संस्कृत महाविद्यालय झलोखर के प्राचार्य सर्वेश द्विवेदी व उनके सहयोगियों द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया यजमान अरुण श्रीवास्तव रहे। साथ ही भजन मंडली (सूरज तिवारी, दिनेश शर्मा, सोनू मिश्रा सत्यम सिंह आदि) के द्वारा गा बजाकर भगवान शंकर के भजन कीर्तन किए गए।
इसके उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अशोक सिंह, श्रीराम कृष्ण महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व स्पोट्र्स आंफिसर डा. अमित दीक्षित, समाजसेवी अभिनव तिवारी, फार्मासिस्ट संजीव त्रिपाठी, स्कूल के बच्चे व अभिभावक, नगर से आए काफी लोगो सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।