सुविधादाता बन महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाये बैंकर्स: जिलाधिकारी

हमीरपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में प्रतिभागी बैंक शाखा प्रबंधको को राष्ट्रीय आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहो के सदस्यो को व्यक्तिगत बचत खाता, कैश, क्रेडिट लिमिट, बीमा एवं अन्य बैंकिंग सेवायें से जोड़कर महिला सशक्तिकरण एवं आजीविका संवर्धन को आगे बढ़ाने के कार्य से सम्बंधित प्रशिक्षण एनआईआरडी हैदराबाद से आये नेशनल रिसोर्स पर्सन डा. अज्ञेय त्रिपाठी द्वारा किया गया।

इनके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहो हेतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी के साथ साथ इांनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल, बैंक लिंकेज पोर्टल, जनसार्मथ्य पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा योजना, डिजिटल साक्षरता की जानकारी सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन की उन्मुखीकरण कार्यशाला के माध्यम से समस्त बैंक शाखा प्रबंधको को दी गयी।

इस अवसर पर डा. चन्द्रभूषण त्रिपाठी जिलाधिकारी द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आगे बढ़ रही समूह की महिलाओं को बैंको से जोड़कर सशक्त करने पर जोर दिया गया। बैंको द्वारा समूहो के कार्यो को कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा कहा कि बैंकर्स लाभार्थी परख योजना के बारे में प्रशिक्षित करना अत्यंत जरूरी है और बैंकर्स लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर लम्बित प्रकरणो का ससमय निस्तारण कर सहयोग प्रदान करे, प्रत्येक बैंकर्स एक सुविधादाता है। जिसको अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है।

इस अवसर पर मथुरा प्रसाद मिश्र मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिससे बैंकर्स का महत्वपूर्ण योगदान है। श्रीविकास उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सभी बैंकर्स को एक जुट होकर कार्य करने की आवश्कता है।

उनकी जिम्मेदारी है कि बैंक की प्रत्येक सेवा से कोई भी स्वयं सहायकता समूह की महिला वंचित न रहे। इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले दीपान्कर दास शाखा प्रबंधक बैंक आंफ बडौदा मुस्करा, सुश्री हर्षिता शाखा प्रबंधक आर्यवर्त बैंक मिश्रीपुर, लोकेश पाठक इंडियन बैंक कुरारा एवं श्रीमती ईला राजपूत शाखा प्रबंधक आर्यवर्त बैंक नई बस्ती मंडी राठ को सराहनीय कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रशांत कुमार मिश्रा जिला प्रबंधक ने बताया कि इस अवसर पर उप प्रबंधक इंडियन बैंक, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी समस्त जिला समन्वयक, समस्त शाखा प्रबंधक, बैंक सखी सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम मौजूद रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker