किसानों की समस्याओं को लेकर प्रसपा ने किया प्रदर्शन
बांदा,संवाददाता। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यानि प्रसपा ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। प्रसपा के जिला युवा संयोजक एजाज खान ने बताया कि बारिश न होने से खरीफ की फसलों की बुआई नहीं हो पाई है।
इससे किसान परेशान है। उनके सामने आजीविका और भरण-पोषण की समस्या आ गई है। बांदा को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। किसानों को शत-प्रतिशत मुआवजा दिया जाए। उनके बच्चों को निशुल्क पढ़ाई की सुविधा मिले।
नई कल्याणकारी योजनाएं लागू करके किसानों और मजदूरों की जीविका का बंदोबस्त हो, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।
पानी और बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था के साथ रोजगार के अवसर दिए जाएं। किसानों के लिए गैस, डीजल, पैट्रोल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के रेट कम किया जाए। अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए। नहरें चालू कराई जाएं। तालाबों में पानी भराया जाए।