उत्‍तर रेलवे की ओर से दरभंगा तथा अजमेर के बीच स्‍पेशल ट्रेन का संचालन करने की घोषणा

दिल्लीः

रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से दरभंगा तथा अजमेर के बीच स्‍पेशल ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा हेतु 05537/05538 दरभंगा-अजमेर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस संचलन क‍िया जाएगा है. इस ट्रेन के संचलन से रेलयात्र‍ियों को राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के खास शहरों को आवागमन आसान हो सकेगा.

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दरभंगा तथा अजमेर के बीच स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 05537/05538 का संचालन निम्‍नानुसार करने का निर्णय लिया है ज‍िससे यात्र‍ियों को बड़ा फायदा म‍िलेगा.

ट्रेन संख्‍या 05537 दरभंगा-अजमेर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस दिनांक 20.07.2022 से 10.08.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 10.05 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 05538 अजमेर-दरभंगा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस दिनांक 21.07.2022 से 11.08.2022 तक प्रत्‍येक वृहस्‍पतिवार को अजमेर से रात्रि 11.25 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सुबह 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस मार्ग में सीतामगढ़ी, बैरगनिया, रक्‍सौल जं., नरकटिया जं., कप्‍तानगंज, गोरखपुर जं., खलीलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, सीतापुर जं., शाहजहांपुर, मथुरा जं., अछनेरा जं., बांदीकुई, जयपुर जं. तथा किशनगढ़ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker