स्विमिंग पूल में नहाने गए बच्चे की पिटाई
उरई/जालौन,संवाददाता। जालौन में एक प्राइवेट स्विमिंग पूल के संचालक ने 7 साल के बच्चे की पिटाई कर दी। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके पास पैसे नहीं थे।
संचालक ने बच्चे को पहले थप्पड़ ही थप्पड़ मारे। इससे मन नहीं भरा तो उसकी गर्दन पकड़कर पीठ पर घूसे मारे। पुलिस ने संचालक के खिलाफ शांति भंग का केस दर्ज किया है।
जालौन कोतवाली के चुरखी रोड पर एक स्विमिंग पूल है। शाहगंज का रहने वाला अजहर बुधवार दोपहर पूल में नहाने के लिए गया हुआ था। जब नहाकर बाहर निकला तो संचालक बादल ने उससे पैसे मांगे। बच्चे के पास फीस के पैसे नहीं थे। बच्चे ने कहा कि वह कल नहाने आएगा तो पूरे पैसे दे देगा।
इस पर स्विमिंग पूल का संचालक नाराज हो गया और बच्चे को पकड़ कर पीटने लगा। बच्चे के गालों पर बेरहमी से थप्पड़ जड़ दिए। वीडियो में दिख रहा है कि संचालक ने बच्चे की पीठ पर जमकर घूसे बरसाए।
संचालक बादल का कहना है कि बच्चा चोरी करने के लिए पूल में आया था। जब उसे पकड़ कर पूछताछ की तो उसने उल्टे सीधे जवाब दिए। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बच्चे की पिटाई के मामले में पुलिस में तहरीर दी है। परिजनों ने बताया कि स्विमिंग पूल में नहाने की एक दिन की फीस 100 रुपए है।
बच्चे के पास एक भी रुपए नहीं थे। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया, वायरल वीडियो की पुष्टि कर ली गई है। संचालक के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे के परिजनों की तहरीर और संचालक के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।