शोकसभा का हुआ आयोजन
हमीरपुर। हमीरपुर जनपद न्यायालय में विधि व्यवसाय कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जयकरन सिंह एडवोकेट की धर्मपत्नी व रूद्र प्रताप सिंह विशेष लोक अभियोजक हमीरपुर की माता शांति देवी का निधन 9 जुलाई को हो गया था।
शांति देवी के देहावसान होने पर हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर द्वारा बार भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोकसभा में अधिवक्तागणों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में वरिष्ठ अधिवक्ता देवीचरण मिश्रा, अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती, कनिष्ठ सदस्य आशीष कुमार द्विवेदी, लोक भूषण राजपूत, सचेंद्र सिंह, सौरभ मिश्रा एडवोकेट, सदस्य गगन अमिष्ट, भरत यादव, राकेश कुमार, हरदौल सिंह, देशराज सिंह, शिवम् राजपूत, अमन सक्सेना आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।