बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का साक्षात्कार 25 जुलाई को
हमीरपुर। जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि जनपद में संचालित बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ग्रामीण अंचल में निवास कर रहे इच्छुक लाभार्थियों के, जो स्वयं का व्यवसाय या सेवा/उद्योग करना चाहते हैं, उनके आवेदन पत्र लिये गए थे।
बाबासाहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्तियों को सूचित करते हुए उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का साक्षात्कार 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं कियान्वयन समिति द्वारा लिया जायगा।
उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि 25 जुलाई तक प्राप्त आवेदनपत्रों को मार्गनिदेशिका के अनुसार प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त को अपनाते हुये विकासखण्ड में रक्षित पंजिका में अंकन कराते हुये मानक व निर्धारित शर्तों के अनुसार पूर्ण आवेदनपत्रों की सूची (हार्ड एवं साफ्ट कापी. एमएसऐक्सल) पर निर्धारित प्रारूप पर जिला विकास कार्यालय को विलम्बतम 21 जुलाई तक प्रेषित कंराते हुये उक्त साक्षात्कार की तिथि को सहायक विकास अधिकारी आईएसबी को समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें व पात्र लाभार्थियों को साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से सूचित भी करें।