मुख्य सचिव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण

उरई/जालौन उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा जालौन के कैथेरी मैं बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पहुंचे, जहां उन्होंने 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जनसभा स्थल पहुंचकर अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद वह चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।


इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ष्बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। 16 जुलाई को इसका शुभारंभ होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड की कला संस्कृतियों के साथ इस 294 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे।

इस एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ होने के साथ ही बुंदेलखंड में चली आ रही पलायन की परंपरा समाप्त होगी। यहां के लोगों की दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी होगी। साथ ही व्यापारिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे। दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, लगभग 15000 करोड की धनराशि से इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है, जो अब पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है।

यह जनता के लिए 16 जुलाई से खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे के बनने से यहां पर व्यापारी व्यवसाय करने के लिए आएंगे, इंडस्ट्रियल क्षेत्र खुलेंगे साथ ही जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा तथा खजुराहो पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, लगभग 15000 करोड की धनराशि से इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है, जो अब पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है।

यह जनता के लिए 16 जुलाई से खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे के बनने से यहां पर व्यापारी व्यवसाय करने के लिए आएंगे, इंडस्ट्रियल क्षेत्र खुलेंगे साथ ही जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा तथा खजुराहो पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। मुख्य सचिव ने कहा, यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के लोगों के लिए सर्वाधिक फायदेमंद होगा, जिससे यहां के लोगों को पलायन नहीं करना पड़ेगा।

वहीं उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आना है। उनके आगमन को लेकर अधिकारियों से बैठक की थी, जिससे उनके आगमन को सफल बनाया जा सके। इस दौरान एसीएस होम अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ डीके ठाकुर, एडीजी जोन भानु भास्कर, झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, पूनम निगम और अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी भी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker