सामी में लगाई गई जन चैपालएप्रधान व सचिव नें सुनी समस्याएंए ग्रामीण रहे मौजूद
उरईध्जालौनएसंवाददाता। कोंच विकास खंड के ग्राम सामी में जन चैपाल लगाई गई। जिसमें ग्रामीणों को जानकारियां देकर जागरूक किया गया। प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण करने की बात कही। जन चैपाल में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
सामी में आयोजित जनचैपाल की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी वसीम खान द्वारा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जन चैपाल में राजस्व संबंधी मामलों के बारे में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विकास खंड और जल निगम की योजना व शासन की सभी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
राशन कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में ग्राम प्रधान आनन्द पचैरी और ग्राम पंचायत सचिव वसीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में वृद्धा पेंशन 98ए विधवा पेंशन 34 को मिल रही हैए जबकि विकलांग 20 लोगों को मिल रही है। शौचालय 230 पात्र है व राशन कार्ड 508ए अंतोदय कार्ड 22ए तालाब 3ए हेडपंप 61 है।
कार्यक्रम में प्रधान आन्नद पचैरी सामीए कृषि विभाग से हरदेव वर्माए सिदार्थए बिजली विभाग से महेंद्र निरंजनए कॉपरेटिव से एडीओ रमेश वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सचिव वसीम खान ने बताया कि इस चैपाल में गांव के लेखपाल और आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित रहीए आखिर उन्होंने इस चैपाल मे आना उचित क्यों नहीं समझा घ् यह प्रश्न ग्रामीणों के मन में कौंद रहा हैए जबकि गांव में जनचैपाल की सूचना जिम्मेदारों व ग्रामीणों को पहले ही दे दी गई थी।