एक दिवसीय धरना आज
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के लहरा ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा अभद्रता व गाली गलौज कर बेइज्जत करने की शिकायत खंड विकास अधिकारी सहित अपने संगठन के माध्यम से जिले के अधिकारियों को भेज कर कार्यवाही की मांग की थी।
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से कल ब्लाक मुख्यालय में सफाई कर्मचारी संग़ठन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद क्रमिक अनशन मुख्यालय के गोल चबूतरे पर होगा।
क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों की बैठक 22 जून को एडीओ पंचायत द्वारा ब्लाक मुख्यालय में बुलाई गई थी। जिसमे सभी सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
क्षेत्र के लहरा ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी रामरतन ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी कौशिक मनीष से जब मैने पेरोल पर हस्ताक्षर करने को कहा तो उन्होंने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया तथा गाली गलौज की।
इसकी शिकायत जिला सफाई कर्मचारी संग़ठन के जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार से की। तब संग़ठन के माध्य्म से जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित लखनऊ तक शिकायत की गई।
तथा शिकायत में बताया गया था कि 29 जून तक इस मामले में कोई कार्यवाही न होने से सफाई कर्मचारी संघ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा।
उत्तरप्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार बाल्मीकि ने बताया कि कल 30 जून को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ब्लाक मुख्यालय में व 1 जुलाई से जिला मुख्यालय के गोल चबूतरे पर क्रमिक अनशन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।