साइबर सेल द्वारा आंनलाइन फ्रांड का 40,000 रुपये वापस करवाया गया

हमीरपुर। अवगत कराना है कि आये दिन साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनके बैंक खाते एवं क्रडिट कार्ड आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से साइबर फ्रॉड/धोखाधडी की जा रही है। उक्त के संदर्भ मे पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर सेल हमीरपुर द्वारा निरन्तर अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आवेदक श्री अमन कुमार पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम महुआ थाना गिरवा जनपद बांदा द्वारा 2 जून को साइबर सेल हमीरपुर पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात द्वारा उनके साथ साइबर फ्रॉड कर गूगल-पे के माध्यम से आवेदक के खाते से 50,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।

इस सम्बन्ध में साइबर सेल हमीरपुर द्वारा शिकायतकर्ता से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त कर तत्परता से कार्यवाही करते हुए 40,000 रुपये की घनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करवाई गई, शेष राशि की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

बरामदगी करने वाली टीम में निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, आ. वाहिद खान, यूनिश खान शामिल रहे। आवश्यक सूचना-यदि किसी के साथ वित्तीय साइबर फ्रॉड़ होता है, तो तुरंत साइबर सेल, संबंधित थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि तुरंत कार्यवाही की जा सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker