महिला कल्याण विभाग एवं एक्शन एड नई पहल के संयुक्त संयोजन मे आयोजित हुआ स्वालम्बन कैंप

हमीरपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रामलखन ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शल्य चिकित्सा हेतु निम्न प्रकार की सर्जरी हेतु अनुदान प्रदान किया जाता है।

इसमे सर्जरी फॉर विजुअली हैण्डीकैप्ड, इन्ट्रा आक्यूलर लैन्स इम्पलान्ट,कार्निया प्लास्टी, कार्नियल रिपेयर, सर्जरी फॉर हिअरिंग इम्पेयर्ड, काक्लियर इम्प्लान्ट, टिम्पैनिक मैम्बरैन रिपेयर, मेस्टवायड सर्जरी, सर्जरी फॉर आर्थाेपेडिकली हैण्डीकैप्ड, एस.पी.नेल आपरेशन, आर्थाेसिस, आर्टीफिशियल प्रास्थेसिस, एक्सटर्नल फिक्सेशन, रिप्लेसमेन्ट इम्प्लान्ट, सर्जरी फॉर नीण्हिप एण्ड एन्किल करैक्शन, शोल्डर,एल्बो एण्ड रिस्ट करैक्शन सर्जरी, पोस्टपोलियो करैक्शन सर्जरी, कान्टैªक्चर रिपेयर, लिगामेन्ट रिपेयर,टेन्डन ट्रान्सप्लान्ट, साफ्ट टिश्यू रिलीज सर्जरी, कन्ट्रैक्चर करैक्शन सर्जरी, एलिजारोब लेन्दनिंग एण्ड करैक्टिव सर्जरी, पोस्ट लैप्रोसी क्योर्ड डिसेबिलिटीज, रिकान्स्ट्रक्टिव सर्जरी हैं, रिकान्स्ट्रक्टिव सर्जरी फुट आदि शामिल हैं।

उन्होंने यह सूचना देते हुए समस्त दिव्यांगजनो से अपील की है कि शल्य चिकित्सा हेतु आवेदन/प्रार्थना पत्र दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9ः30 बजे से सांय 5ः00 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker