बीडीओ महेवा ने ग्राम पंचायतों का किया औचक निरीक्षण
उरई/जलौन,संवाददाता। खण्ड विकास अधिकारी ने देवकली व मैनूपुर ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान नवनिर्मित पंचायत कार्यालय, गौशाला एवं आगंनवाड़ी केन्द्र व सरकारी विद्यालय के कैम्पस का औचक निरीक्षण किया।
जहाँ साफ-सफाई व आंगनवाड़ी केन्द्र में वितरण होने वाले पुष्टाहार को नियमित वितरण करने के निर्देश दिये। वहीं मनरेगा के तहत पक्के कार्यो का का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के निर्देशन पर खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने महेवा ने ग्राम पंचायत देवकली मे नवनिर्मित पंचायत कार्यालय, गौशाला एवं आगंनवाड़ी केन्द्र व सरकारी विद्यालय के कैम्पस का औचक निरीक्षण किया।
जहाँ साफ-सफाई व आंगनवाड़ी केन्द्र में वितरण होने वाले पुष्टाहार को नियमित वितरण करने के निर्देश दिये। वहीं पंचायत कार्यालय के सामने पड़े गोबर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने महेवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मैनूपुर पहुंचे, जहाँ ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, इसके अलावा सुलभ शौचालय, सरकारी विद्यालय कैम्पस एवं मनरेगा के तहत पक्के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अमरसिंह, प्रधान बालसिंह निषाद, प्रधान प्रतिनिधि बबलू महाराज, पूर्व प्रधान उमाशंकर निषाद, पूर्व प्रधान कमलेश निषाद, नीलू महाराज, महेश, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।