पत्नी ने थाने में शिकायत की तो अमीन ने जहर खाकर जान दी
बांदा,संवाददाता। पत्नी ने थाने में सिंचाई विभाग नहर प्रखंड में कार्यरत अमीन शिव प्रसाद वर्मा (40) के खिलाफ मारपीट की शिकायत की तो उन्होंने मंगलवार की शाम जहर खाकर जान दे दी।
घटना शहर के सुतुरखाना स्थित अंबेडकर नगर की है। अधिवक्ता भाई शिवभूषण वर्मा ने बताया कि शिव प्रसाद नरैनी में तैनात थे और शराब के लती थे। नशे को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। तीन दिन पूर्व मारपीट करने पर पत्नी रामा ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
मंगलवार को विभाग में जाकर रामा ने आधा वेतन और संयुक्त खाता के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया। शिव प्रसाद को यह बात नागवार गुजरी और मंगलवार की शाम कमरे में जहर खा लिया।
हालत बिगड़ने पर घरवालों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है।