चलती कार में अचानक लगी आग
उरई/जालौन,संवाददाता। जालौन में बंगरा रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार में सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई, जिसके बाद कार एक पेड़ से टकरा गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया है। चंद मिनटों में कार जलकर राख हो गई। दमकल ने आग पर काबू पाया।
इस घटना के बाद जालौन-बंगरा मार्ग का आवागमन बाधित हो गया, वहीं इस हादसे को वहां से निकलने वाले राहगीरों ने देखा तत्काल दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी।
दमकल की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक कार पूरी तरीके से स्वाहा हो चुकी थी, वही कार से कूदकर जान बचाने वाले 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन-बंगरा मार्ग की है।
बताया गया है कि एक कार बंगरा से जालौन की तरफ आ रही थी, जब कार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा के पास पहुंची तभी कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण एसी में आग लग गई, जिसके बाद कार धू-धू कर जल गई।