साइबर सेल/सर्विलांस सेल द्वारा खोया हुआ मोबाइल किया बरामद
हमीरपुर। मानवी द्विवेदी पुत्री विकास चंद्र द्विवेदी निवासी ग्राम झलोखर थाना कुरारा जनपद हमीरपुर द्वारा साइबर सेल में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि 29 अप्रैल 2022 को उनका मोबाइल कहीं गिर गया है, मोबाइल पाने वाला उसकी फेसबुक आईडी का भी प्रयोग कर रहा है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर साइबर सेल एवं सर्विलांस सेल द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मोबाइल को मानिकपुर जनपद चित्रकूट से बरामद किया गया। उपरोक्त बरामद मोबाइल को मानवी द्विवेदी को सुपुर्द किया गया।
मोबाइल बरामद होने पर आवेदिका द्वारा पुलिस का धन्यवाद दिया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक बृजेश कुमार यादव प्रभारी साइबर सेल, आ. यूनिस खान साइबर सेल, गजेंद्र यादव सर्विलांस सेल हमीरपुर शामिल रहे।