अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना चिकासी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम हरदुआ से गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 100/2022 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार हुआ अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र सन्तराम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना चिकासी जनपद हमीरपुर के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक तौफीक अहमद, उपनिरीक्षक राधाकान्त शुक्ल, कांस्टेबल शिवम यादव शामिल रहे।