बाल चित्रकार ने एसपी को सौंपा हस्तनिर्मित चित्र
उरई/जालौन,संवाददाता। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्मे 15 वर्षीय सूरज बौद्ध की उंगलियों में जादू सा है। किसी को एक नजर देखने के बाद कुछ ही मिनटों में उसका चित्र स्केच कागजों पर उकेरी देता है।
चाहे फिल्म कलाकार आमिर खान हो या प्रीति जिंटा या फिर पीएम हो। हाल ही में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार का भी चित्र बनाया है। सूरज ने एसपी कार्यालय पहुंचकर उन्हें चित्र भेंट किया। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी के आवास पर पहुंचकर उनका भी चित्र उन्हें सौंपा।
चैकीदारी करने वाले समर सिंह का बेटा सूरज कक्षा 9 का छात्र है। सूरज ने बताया बचपन से ही उसे चित्र बनाने का शौक है। वह बहुत छोटा था तब उसके पास पेंसिल खरीदने के पैसे नहीं थे।
दूसरे लड़कों से पेंसिल लेकर कभी घरवालों के तो कभी पास पड़ोस के लोगों के चित्र बनाता था। लोगों के चित्र उनके सामने ही बनाकर जब देता तो था। तो वह खुश होकर सौ दो सौ रुपये दे देते हैं।