11,000 हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आया बुजुर्ग
बांदा,संवाददाता। जनपद के मरका थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला बांदा जनपद के मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ गांव का है। तिलिया पुरवा के रहने वाले लाला (70) बुधवार को अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह पर शामिल होने के लिए पैदल ही गांव पाली जा रहे थे।
वे खेतों के रास्ते से गुजर रहे थे। वहां से 11,000 वोल्टेज की हाइटेंशन विद्युत लाइन लटक रही थी। तभी बुजुर्ग तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। चरवाहों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वहां से परिजन इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल ले गए। बता दें कि लाला खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। सीएचसी के डॉ. कमलेश कुमार पटेल ने बताया कि बुजुर्ग की स्थिति गंभीर है। जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।