राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष कल करेंगी महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों की जनसुनवाई

हमीरपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि उप्र. राज्य महिला आयोग के द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त) अंजू चैधरी द्वारा जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जून को मध्यान्ह 12 बजे से जागरूकता शिविर/महिला जनसुनवाई एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा संबंधी कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उक्त के दृष्टिगत उन्होंने जनपद हमीरपुर में महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं/आवेदिकाओं को सूचित किया है कि 15 जून को मध्यान्ह 12 बजे डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में आयोजित जागरूकता शिविर/जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त) अंजू चैधरी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है। इन समस्याओं का त्वरित ढंग से निस्तारण किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker