अवैध तमंचा/कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना जरिया पुलिस द्वारा अभियुक्त रिंकू उर्फ हाकिम सिंह पुत्र भोला उर्फ ओमप्रकाश निवासी मुहल्ला हटवारा कस्बा सरीला थाना जरिया जनपद हमीरपुर उम्र 22 वर्ष को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध मंे थाना जरिया पर मुअसं. 197/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुयी है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शरदचन्द्र पटेल, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार शामिल रहे।