दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
बांदा, संवाददाता। गिरवा थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में बच्चो के विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि बड़ों में लाठी.डंडे और लात घूंसे चल गए। जिसमें गांव एक परिवार के 5 लोगों ने दूसरे परिवार के 4 लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने चारों घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
घटना करीब रात 8 बजे की बताई जा रही है। घटना जनपद बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव की है। यहां के रहने वाले लल्लू राम व उसके भाभी और भतीजी को गांव के ही रहने वाले एक परिवार ने लाठी.डंडे और लात घुसो से पीट कर लहूलुहान कर दिया।
जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा बच्चों को लेकर शुरू हुआ। विवाद लाठी.डंडे और लात घुसों में बदल गया। जिससे एक परिवार के 4 लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।
वही घायल लल्लूराम ने बताया कि बच्चों को लेकर शुरू हुए विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों से हमारी भाभी मालती देवी से बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उन लोगों ने भतीजी रिंकू प्रीति व भाभी पर हमला कर दिया जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट शुरू कर दी इस दौरान परिवार के सभी लोगों के साथ गांव के दूसरे परिवार वालों ने मारपीट की जिससे हमारे परिवार के चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद इलाज के लिए वह मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। और घायलों का उपचार डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है।