बबेरू में गमछे के सहारे लटकता मिला युवक का शव
बांदा,संवाददाता। बबेरू कस्बे में सोमवार देर रात एक 18 वर्षीय युवक का शव घर के बाहर लगी छानी के बांस पर गमछा के सहारे लटकता मिला। परिजनों ने देखा तो आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामला बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड नेता नगर का है।
शिव चंद्र सविता के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा कृष्णा (18) इंटर में पढ़ाई करता है। बताया कि कल वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे।
रात करीब एक बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि दरवाजे के पास छानी पर गमछे के सहारे कृष्णा लटका पड़ा है। उस समय घर के सभी लोग अंदर सो रहे थे।
आनन फानन में परिजन युवक को अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पीड़ित पिता ने बताया कि बेटे के गले पर गमछे का निशान नहीं है, रस्सी का निशान लग रहा है।
परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।