पीड़ित को अधिवक्ता संघ ने दी ग्यारह हजार की चेक
हमीरपुर। हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर द्वारा एक सप्ताह पूर्व दिवंगत अधिवक्ता फूल सिंह कुशवाहा निवासी डामर विकास खण्ड कुरारा के पुत्र सुनील कुमार को अधिवक्ता मृतक आश्रित सहायता के अंतर्गत 11000 रुपए की चेक हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर द्वारा प्रदान की गई।
इस मौके पर हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, महामंत्री हिमांशु श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती, वरिष्ठ अधिवक्ता फूल सिंह, पूर्व महामंत्री महेश साहू, अधिवक्ता सौरभ मिश्रा, सचेंद्र सिंह एडवोकेट, शिवम राजपूत, अमन सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।