नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंण्डल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। आज नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम को ज्ञापन सौंप बताया कि हमीरपुर नगर उद्योग व्यापार मण्डल मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हाइवे मेें होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुये चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान का समर्थन करता है।

दुर्धटना कम हो सके नगर हमीरपुर की सीमा के अन्तर्गत केवल एक ही हाइवे है जो आपके निर्देशो द्वारा स्थानीय प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया है। किन्तु प्रदेश मेें अन्य जनपदो की अपेक्षाकृत हमीरपुर नगर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुये नगर का व्यापार बहुत कम है। जो केवल स्थानीय नगर वासियों एवं सरकारी कर्मचारियों पर निर्भर है।

मगर हमीरपुर दोनो नदियो के बीच मेें एक से दो किमी. के दायरे पर है। जिसके कारण व्यापार की स्थिति सीमित व दयनीय है। गल्ला मण्डी के अभाव में बाहरी किसान भी अपनी जरूरत का सामान गल्ला मण्डी क्षेत्रो से क्रय करते है। नगर क्षेत्र में हाइवे से गुजरने पर जो अतिक्रमण चला है।

इसमे लगभग एक सैकड़ा परिवार प्रभावित हुये है। उनके सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। उनके भरण पोषण हेतु उचित स्थान उपलब्ध कराया जाये। जब तक स्थान न उपलब्ध न हो तब तक माननीय दृष्टिकोण अपनाते हुये नियमानुसार वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जाये।

जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। इस मौके पर अध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता, राकेश साहू, उत्कर्ष पुरवार, सिद्वार्थ गुप्ता सहित दो दर्जन से अधिक व्यापारीगण मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker