ग्राम प्रधान सहित तीन पर दर्ज हुआ मुकदमा
हमीरपुर। थाना क्षेत्र के ककरऊ गांव निवासी ग्रामीण ने ग्राम प्रधान सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही करने की मांग की है। क्षेत्र के ककरऊ गांव निवासी शिवम सिंह पुत्र जगभान सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आज सुबह मैं गांव के सतेंद्र की दुकान में बैठा था।
तभी ग्राम प्रधान रामलखन यादव अपने भाई अनुराग व दो अन्य जगदीश व रोहित के साथ वहां पर आया तथा मुझे दुकान से खींच कर मारपीट कर जबरियन बाइक में बैठाकर एक निजी नलकूप में ले जाकर बुरी तरह मारा पीटा।
कहने लगे कि मेरा भाई एक अवैध असलहा में पकड़ा गया है तुम पुलिस को ये बता दो कि ये असलहा मेरा है। जब मैंने ये करने से मना किया तो मुझे बुरी तरह मारते पीटते हुए मेरी सोने की एक जंजीर व 1100 रुपये व एक मोबाइल छीन लिया।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर ग्राम प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान ककरऊ रामलखन ने बताया कि उसके ऊपर गलत आरोप निराधार है और मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है।