तमंचा व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गाँव में बीती शाम गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में खड़े ग्रामीण के पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के सिकरोड़ी गाँव निवासी कल्लू पुत्र शम्भू निषाद गाँव के विद्यालय के समीप संदिग्ध हालात में धूम रहा था तभी उपनिरीक्षक रामनिवास हमराह के साथ गश्त पर जा रहे थे।
उनको देखकर उसने तेज कदमो से गांव की तरफ भागने का प्रयास किया तब उसको पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ अवैध तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। तथा चालान कर जेल भेज दिया गया है।