प्रधान द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण में प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

. बिना किसी पूर्व सूचना के उसके मकान को प्रशासन ने किया ध्वस्त

बांदा। जनपद के अतर्रा तहसील क्षेत्र के गांव गुमाई में निर्वाचित ग्राम प्रधान के मकान में बुलडोजर चला ध्वस्त किया।
पूरा मामला 17मई 2022का है जंहा परगनाधिकारी अतर्रा तहसीलदार कानूनगो लेखपाल एवं थाना प्रभारी की मौजूदगी में ग्राम प्रधान गुमाई महेश यादव के मकान में बुलडोजर चला उसे ध्वस्त कर दिया गया।

तहसीलदार अतर्रा ने फोन पर वार्ता के दौरान बताया की मकान सरकारी जमीन पर अबैध तरीके से बनाया गया था वहीं परगनाधिकारी अतर्रा को फोन लगाया गया किंतु फोन नहीं उठाया गया बेल जाती रही। पुलिस क्षेत्रधिकारी अतर्रा सियाराम का कहना है की उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के तहत बुलडोजर चलते मौके पर फोर्स को भेजा है।

ग्राम प्रधान गुमाई महेश यादव का कहना है की शासन प्रशासन द्वारा उन्हें किसी प्रकार की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई की उनका मकान सरकारी जमीन पर अबैध तरीके से बना है।

नहीं उन्हें निर्माण कार्य करते समय किसी ने रोका की निर्माण सरकारी जमीन पर अबैध तरीके से हो रहा है और सीधे मेरे मकान में बुलडोजर चला दिया गया मैं इस निरंकुश की गई कार्रवाई के विरोध में हाईकोर्ट की शरण में जाऊंगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker