क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों की हुई चर्चा

. विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष रहे बैठक में मौजूद

बबेरुध्बांदा। बबेरू विकासखंड कार्यालय के सभागार पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न की गईए जिसमें विधायकए जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य भी मौके मौजूद रहे हैं। वही बैठक पर विकास कार्यों एवं राज्य वित्त14 वा वित्त 15 वा वित्त में हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा किया।

और गौशाला में सोलर लाइट भी लगवाई गई है जिस पर विस्तार से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जानकारी दी गईए बरसात में जल निकासी की व्यवस्था व 2022 .23 की कार्य योजना बनाई गईएवहीं विकास कार्यों को लेकर सदन पर प्रस्ताव भी रखा गया हैं।


मामला बबेरू कस्बे के विकास खंड कार्यालय का हैए जहां पर सभागार पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तीसरी बैठक संपन्न की गई है। बैठक ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल की अध्यक्षता पर संपन्न हुआए जिसमें बबेरू विकासखंड क्षेत्र में पिछले दिनों हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गईए और राज्यवित्तए14 वा वित्त 15 वा वित्त में हुए विकास कार्यों को पढ़कर सुनाया गया।


बैठक क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानों के द्वारा विकास कार्यों को लेकर अपने अपने प्रस्ताव भी रखा है। वही जल निकासी ई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गईएइस मौके पर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी के द्वारा राज्यवित्त 14 वा वित्त एवं 15 वा वित्त विकास कार्यों को लेकर आए धन की जानकारी दिया।

जो विकास कार्य हुए हैंए और शेष बचे हैं उनको पूरा करवाने के लिए जोर दिया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर लाखन सिंह ने गौशाला के विषय में सम्मानित सदस्यों को अवगत करायाए और कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा है ए इसलिए थोड़ा सा दिक्कतें हो रही हैं।

बाकी सभी व्यवस्थाएं सही कर ली जाएंगी वही खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि मोतीलाल ने विद्यालय के कायाकल्प के विषय में भी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अवगत करायाए स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार बैठक पर मौजूद रहेए और गोल्डन कार्ड के महत्व को बताया।

स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दियाए बैठक के बाद ब्लॉक प्रमुख रमाकांत पटेल के द्वारा हुए विकास कार्यों को पढ़कर सुनाया और आगे के कार्यों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगा हैए इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेलए बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादवएजिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेलए इंद्रजीत यादवए ग्राम प्रधान परास रामबिसुन श्रीवासएउमरहनी ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंहए उमरी ग्राम प्रधान गिरजाकांत तिवारी कुचेन्दू ग्राम प्रधान कमलेश कुमार वर्माए बबेरू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल त्यागीए मरका प्रधान मुलायम सिंह यादवएकाजीटोला प्रधान रामबरन सिंहए सातर ग्राम प्रधान दीपा सिंह प्रधान प्रतिनिधि नीलेंद्र सिंहए सांडा प्रधान प्रतिनिधि मनोज वर्माएअधाव प्रधान सावित्री देवीएमुरवल प्रधान प्रतिनिधि रामबाबू निषादएप्रधान थरथुवा कौशल किशोरएप्रधान आलमपुर मुबीन खानएकरहुली प्रधान सुरेश सिंहएप्रधान पून कमल किशोरए प्रधान मंठा शिवकुमारए क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशीला नामदेवए प्रीति गुप्ताएआशीष कुमार गुप्ताए महानंद पटेलएओम नाथ गुप्ता सहित सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker