जाने कोलकाता की टीम के आईपीएल 2022 प्लेआफ में पहुंचने का क्या है गणित ?
दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में प्लेआफ में जगह बनाने के लिए रेस में शामिल सभी 7 टीमें जोर लगा रही हैं। आज शाम इसी कड़ी में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। कोलकाता के लिए यह आखिरी मौका है अपने अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने का। वहीं लखनऊ अपनी दावेदारी पक्की करना चाहेगी।
बुधवार शाम को आइपीएल की दूसरी फाइनल टीम का फैसला हो सकता है या तो टूर्नामेंट के बाहर होने वाली तीसरी टीम का नाम सामने आएगा। कोलकाता की टीम अपनी पूरी ताकत झोंक कर लखनऊ के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करने उतरेगी। टीम अपने आखिरी लीग मैच में खेलने उतरने वाली है और यहां जीत उसको आखिरी मौका देगी जिससे वह अपनी दावेदारी बनाए रख पाए। इस वक्त कोलकाता के सामने प्लेआफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता बचा है। वह आज शाम का मुकाबला हर हाल में जीते। यहां टीम को ध्यान रखा होगा सिर्फ जीत ही काफी नहीं होगी उसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। 13 मैच के बाद कोलकाता के पास 12 अंक है आज की जीत के बाद 14 अंकों तक टीम पहुंचेगी।