एटीएम कार्ड चोरी कर अज्ञात ने दो लाख दस हजार रुपये निकाले
उरई/जलौन,संवाददाता। एटीएम कार्ड चोरी कर अज्ञात ने युवक के खाते से कई बार में 2.10 लाख रुपये निकाल लिए। खाताधारक को जब जानकारी हुई तो उसने बैंक पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया।
खाता बंद कराकर कोतवाली पुलिस को तहीरर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित हिन्दुतस्तान लीवर लिमिटेड के पास निवासी अनुज प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी।
बताया कि स्टेट बैंक सिटी शाखा में खाता है। 12 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे वह टाउन हाल के सामने एटीएम से रुपये निकालने गया था। उसी समय किसी ने उसका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया।
इसके बाद उसने 12 से 17 अप्रैल तक दो लाख दस हजार रुपये निकाल लिए। 18 अप्रैल को वह बैंक पहुंचा तो उसे रुपये निकलने की जानकारी हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।