बाल गृह खोलने के लिए जगह चिह्नित करने के निर्देश
उरई/जलौन,संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए है। किसी भी हालत में बाल विवाह न हों।
वह विकास भवन में जिला बाल संरक्षण समिति, जिला बाल विवाह प्रतिषेध समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला परामर्श एवं अनुश्रवण समिति की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रही थी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने जनपद में बच्चों के लिए एक आवासीय संस्था खोलने के निर्देश दिए। कहा कि संबंधित अधिकारी जमीन का चयन कर अपने स्तर से प्रस्ताव प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास को प्रेषित करें।
ताकि भविष्य में जनपद में बाल गृह बालक या बालिका का संचालन किया जा सके। डीएम जिला प्रोबेशन अधिकारी को इसका प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश दिया। साथ ही एसडीएम को जमीन के चिह्नांकन के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने मिशन शक्ति फेज चार के तहत समस्त ब्लाकों में स्वावलंबन कैंप लगाकर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला व बालिका परक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 एवं सामान्य की समीक्षा की गई।
एक से 7 मई तक बाल श्रम के प्रति अभियान चलाने का निर्देश श्रम विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में सिविल जज रेनू यादव, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शिवसिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरडी प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी, राजपाल आदि मौजूद रहे।