रास्ते मे छेड़खानी करने की तहरीर दी
कुरारा-हमीरपुर। रास्ते मे आने जाने पर छेड़खानी करने व धमकी देने की तहरीर युवती द्वारा थाने में दी गई है। थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी एक युवती द्वारा थाने में दी गई है।
जिसमे कहा गया है कि गांव का ही एक दबंग रविन्द्र निषाद पुत्र विष्णु निषाद जो आये दिन रास्ते मे आते जाते हुए छेड़खानी करता है व गालिया आदि देता है।
बीते 22 अप्रैल को जब मैं रात में घर जा रही थी। तब उसने बुरी नीयत से मेरा हाथ पकडकर मुझसे गलत हरकत करने लगा। मैं जैसे तैसे हाथ छुड़ाकर अपने घर आई और आज भाइयो के आ जाने के बाद उन्हें पूरी बात बताई। युवती द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गई है।