तीन इंस्पेक्टरों से छिन गए थाने, दो चैकी प्रभारी बनाए गए थानेदार
बांदा,संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने तीन इंस्पेक्टरों से थाने का चार्ज छीन लिया। उन्हें मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों में भेजा गया है। कुल सात इंस्पेक्टर और सात सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं।
जिन थानों के इंस्पेक्टर हटाए गए हैं उनमें मरका, जसपुरा और कमासिन शामिल हैं। अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पांडेय को बिसंडा थाना, शहर कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध हेमराज सरोज को मरका थाना इंस्पेक्टर और साइबर सेल,अपराध शाखा में कार्यरत राजेश नारायण को जसपुरा थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
मरका से हटाए गए राकेश कुमार सरोज को डीसीआरबी, अपराध शाखा, जसपुरा से हटाए गए राजेश कुमार वर्मा को बांदा न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था, कमासिन से हटाए गए निरीक्षक सुभाषचंद्र चैरसिया को साइबर सेल, अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है।
उप निरीक्षकों में चुनाव सेल के उमेश कुमार सिंह को कमासिन थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक आनंद कुमार बिलगांव चैकी प्रभारी से चिल्ला थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। पुलिस लाइन से चार सब इंस्पेक्टरों को चैकी और थानों में भेजा गया है।
संदीप कुमार पटेल बिलगांव चैकी प्रभारी और राधा कृष्ण तिवारी बेंदाघाट चैकी प्रभारी होंगे। प्रभुनाथ सिंह को बबेरू कोतवाली और सुजीत कुमार जायसवाल को जसपुरा थाना तथा बेंदाघाट चैकी प्रभारी रहे धर्मेंद्र कुमार को तिंदवारी थाने में स्थानांतरित किया गया है।