छूट्टी पर घर आए उपनिरीक्षक की बीमारी से मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। लखनऊ में तैनात उपनिरीक्षक की घर पर तबीयत बिगड़ गई। जब तक उसे इलाज के लिए ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर तुलसी विहार निवासी उपनिरीक्षक अभिषेक दीक्षित (36) लखनऊ हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात थे। दो दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आए थे।
बुधवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए झांसी ले जाने की तैयारी कर रहे थे पर उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2018 में मृतक आश्रित कोटेे में पिता की जगह भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह लखनऊ में तैनात थे। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका झांसी में इलाज चल रहा था।
इलाज के लिए ही वह दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर उरई आए थे। दो भाइयों में अभिषेक बड़े थे। शहर कोतवाली शिवकुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी।