इंटर के छात्रों ने दी केमिस्ट्री की परीक्षा, जूते-मोजे उतरवा हुई जांच

हमीरपुर। सोमवार को इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की रसायन विज्ञान की परीक्षा द्वितीय पाली में संपन्न कराई गई। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों में सख्त कड़ाई बरती गई। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के जूते व मोजे उतरवाकर उन्हें परीक्षा कक्ष के अंदर जाने दिया गया। वहीं समय समय पर सचल दल के द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। दोनों पालियों में कुल 332 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने बताया कि सुबह पाली में हाईस्कूल के छात्रों ने उर्दू की परीक्षा दी। जिसमें पंजीकृत 233 के सापेक्ष 221 छात्र उपस्थित व 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं सुबह पाली में ही इंटर के छात्रों ने पुस्तकालय विज्ञान की परीक्षा दी। जिसमें 231 के सापेक्ष 228 परीक्षार्थी उपस्थित व तीन अनुपस्थित रहे। वहीं दोपहर दो बजे से शुरू हुई द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र विषय की परीक्षा दी। जिसमें पंजीकृत कुल 8492 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 8175 परीक्षार्थी उपस्थित व 317 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गई। जिसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष के अंदर जाने दिया गया। किसी भी केंद्र में कोई नकलची नही पकड़ा गया। दोनो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल के बीच परीक्षा संपन्न हुुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker