पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार
01 थ्रेसर, 01 ट्रेक्टर की ट्रांली व अवैध तमंचा/कारतूस बरामद
हमीरपुर। अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मुअसं. 74/2022 धारा 379/411 आईपीसी व मुअसं. 81/2022 धारा 379/411 आईपीसी के वांछित अभियुक्तों को कोतवाली सदर हमीरपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मेन सड़क सहजना तिराहा के आगे थाना कोतवाली नगर जनपद हमीरपुर के पास दो अभियुक्त अयूब खान पुत्र नूर खां उम्र करीब 50 वर्ष निवासी मुच्छीताला पोस्ट पत्यौरा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर व आशीष सिंह पुत्र स्व. अजय सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम बड़ागांव थाना कोतवाली नगर जनपद हमीरपुर को एक अदद थ्रेसर, एक अदद ट्रेक्टर की ट्राली व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर चालू हालात में व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली सदर पर मुअसं. 83/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में अयूब खान पुत्र नूर खां उम्र करीब 50 वर्ष निवासी मुच्छीताला पोस्ट पत्यौरा थाना सुमेरपुर हमीरपुर, आशीष सिंह पुत्र स्व. अजय सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम बड़ागांव थाना कोतवाली सदर हमीरपुर के कब्जे से एक अदद थ्रेसर, एक अदद ट्रेक्टर की ट्राली, एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज चालू हालात, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गौरव चैबे, उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय, कांस्टेबल मनोज सिंह, हरिनन्दन सिंह, अटल बिहारी, आदित्य गुप्ता शामिल रहे।