12 से 14 वर्ष के बच्चे
बुधवार से जनपद में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने का भी अभियान शुरू हो गया।कोरोना से बचाव को लेकर शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के प्रति जहां बच्चों में उत्साह दिखा, वहीं अभिभावक भी जागरूक नजर आए।
हमीरपुर : कोरोना संक्रमण से किशोर-किशोरियों को बचाने को लेकर शुरू किए गए अभियान में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के दिन एक और उपलब्धि जुड़ गई।
बुधवार से 12 से 14 वर्ष के किशोर-किशोरियों को भी टीका लगाने का अभियान शुरू कर दिया। जिला पुरुष अस्पताल में लगाए गए एकमात्र सत्र का जिलाधिकारी डा.चंद्रभूषण त्रिपाठी ने उद्घाटन किया।
शाम तक यहां नौ बच्चों को टीका लगाया गया था। बीते सोलह माह से लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर आयुवर्ग के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। जनवरी माह से 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को टीका लगाने की शुरुआत हुई थी।
बुधवार से जनपद में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने का भी अभियान शुरू हो गया।कोरोना से बचाव को लेकर शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के प्रति जहां बच्चों में उत्साह दिखा, वहीं अभिभावक भी जागरूक नजर आए।
12 वर्ष की हर्षिता अपने भाई के साथ टीका लगवाने पहुंची थी। इसी तरह 13 वर्षीय तपिश पटेल अपने पिता नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेष डा.आशुतोष निरंजन के साथ वैक्सीन लगवाने आए हुए थे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एके रावत, सीएमएस पुरुष डा.विनय प्रकाश, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.महेशचंद्रा, एसीएमओ डा.पीके सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव, क्वालिटी मैनेजर विवेक राजधर भी मौजूद रहे।
जनपद में कोरोना टीकाकरण पर एक नजर 15 से 17 वर्ष (लक्ष्य 77450)फर्स्ट डोज- 71021 (88.71 प्रतिशत)दोनों डोज- 30339 (38.71 प्रतिशत) 18 से 45 वर्ष (लक्ष्य 339360)फर्स्ट डोज- 506242 (92 प्रतिशत)दोनों डोज- 360269 (67 प्रतिशत)45 से 60 वर्ष (156499 लक्ष्य)फर्स्ट डोज- 194174 (123 प्रतिशत)दोनों डोज- 168592 (107 प्रतिशत)60 वर्ष के ऊपर आबादी (लक्ष्य-101412)फर्स्ट डोज- 117509 (113 प्रतिशत)दोनों डोज- 104074 (100 प्रतिशत)।