छत्तीसगढ़ से आई बरात में लुटाए गए लाखों रुपये की नकदी

पांच सौ नोटों की छीना छपटी में लोग हो गए घायल -हवा में उड़ाए गए नोट लूटने के चक्कर में फट गए नोट -लोडर पर सवार होकर लुटाए गए थे 500 रुपये के नोट

  • मौदहा हमीरपुर। नगर में सोमवार को छत्तीसगढ़ से आई बारात में बारातियों ने भ्रमण के दौरान वर पक्ष के युवकों द्वारा लाखों रुपए की नगदी लुटाई गयी।
  • नोट लूटने के चक्कर में एक दर्जन से अधिक लोगों के चुटीहल होने के साथ-साथ हजारों रुपए की आपसी छीना झपटी में यह नोट टुकड़ों में बदल गए। फिलहाल बारात हुयी यह घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

  • कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम कम्हरिया निवासी अब्दुल सत्तार वर्तमान में रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में रहते हैं। सोमवार को वह अपने बेटे अब्दुल शमीम की बारात लेकर नगर के रागौल मोहल्ले में वकील अहमद की पुत्री रूबाना बानो के साथ निकाह करवाने आया था।
  • रात में बारात के भ्रमण के दौरान वर पक्ष के कुछ युवकों ने लोडर पर सवार होकर 100, 200 व 500 के नोटों की बारिश करना शुरू कर दी। बारात देख रहे लोगों व वहां मौजूद लोगों में नोट लूटने की होड़ मच गई।
  • नोटों को हवा में उड़ता देख लोग नोट पाने के चक्कर में आपस में छीना झपटी करने लगे जिससे हजारों रुपए की नकदी के टुकड़े टुकड़े होने के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक लोग नोट लूटने के चक्कर में चोटिल हो गये।
  • फिलहाल बारात में नोटों के लुटाई जाने की यह घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा थी कि बारात में दूल्हे को हेलीकॉप्टर द्वारा द्वारा मौदहा आना था लेकिन किन्ही कारणों बस यह कार्यक्रम स्थगित हो गया।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker