महिला से सामूहिक बलात्कार में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
-अदालत के आदेश पर एक अन्य रेप की घटना की भी रिपोर्ट दर्ज
कुरारा, हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वहीं एक अन्य महिला के साथ बलात्कार करने पर एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने ये मामले अदालत के आदेश के बाद दर्ज किए है।
कुरारा क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पहले एक महिला के साथ कानपुर नगर के बरीपाल गाव के राजकुमार, कोनिया परास गांव के शिवकुमार ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया था।
इस मामले की रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था जहां अदालत ने कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को दिए।
पुलिस ने आज सामूहिक बलात्कार के मामले में राजकुमार व शिवकुमार के अलावा सरोज पत्नी शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इसी थाना क्षेत्र के एक और गांव में महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई थी जिसमें अदालत के आदेश के बाद आज पुलिस ने सतीश केवट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।