बालकों के यौन शोषण केस में चार्ज पर बहस 12 को
बांदा,संवाददाता। बालकों के यौन शोषण के मुख्य आरोपी निलंबित जेई रामभवन और सह आरोपी व पत्नी दुर्गावती तथा तीसरे आरोपी आकिब के मामले में चार्ज पर बहस 12 अक्तूबर को होगी।
इस केस की सुनवाई विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) की अदालत में हो रही है। चार्ज बहस के दौरान आरोपियों को भी अदालत लाया जाएगा।
सह आरोपी दुर्गावती के अधिवक्ता भूरा प्रसाद निषाद ने बताया कि सीबीआई के विवेचक अमित कुमार ने अभी तक फोटोग्राफ, बरामद इंस्ट्रूमेंट आदि की प्रति उपलब्ध नहीं कराई है।
उन्हें देने के बाद ही बहस होगी। बताया कि बरामद सामग्री की प्रतियां उपलब्ध होने पर चार्ज पर बहस होगी और मुकदमा शुरू हो जाएगा।
पीड़ित बालकों के बयान भी शुरू हो जाएंगे। वह और मुख्य आरोपी निलंबित जेई के अधिवक्ता रामस्वरूप सिंह पूरी तैयारी कर चुके हैं।