नगर पंचायत ने अभियान चलाकर जब्त की पॉलिथीन किया जुर्माना
भरुआ सुमेरपुर। जिला अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत की टीम ने कस्बे में पॉलिथीन जब्त करने का अभियान चलाकर 11 दुकानदारों के यहां से पॉलीथिन बरामद करके 8200 रुपए जुर्माना वसूल किया है.
नगर पंचायत की टीम ने गुरुवार को कस्बे के मुख्य बाजार में पॉलीथिन के खिलाफ सघन अभियान चलाकर 11 दुकानदारों के यहां से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त करके 8200 रुपये जुर्माना वसूल किया है.
नगर पंचायत टीम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार दुकानों में ताला डाल कर भाग निकले.
इस दौरान नगर पंचायत के कर्मी अरुण कुमार तिवारी, रामगोपाल प्रजापति, विपिन भदौरिया आदि मौजूद रहे. नगर पंचायत कर्मियों ने बताया कि पॉलिथीन जब्त करने का अभियान निरंतर चलाया जाएगा।